1/12/2024 को दिल्ली के भारत मण्डपम मैं राजा महेंद्र प्रताप जी की 138 वी जयंती के कार्यक्रम मैं भारतीय किसान यूनियन प्रधान के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रवि पंवार जी ने शिरकत की जहां पर उनका ओर उत्तराखंड की टीम का आयोजकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनकड़ जी ने राजा महेंद्र प्रताप जी के जीवन पर आधारिति बुक “द लास्ट किंग (डॉ विवेक द्वारा लिखित)का विमोचन किया”, राजा साहब का देश की आज़ादी मैं बहुमूल्य योगदान रहा , कैसे कैसे उन्होंने प्रथम भारत की निर्वासित सरकार का अफगानिस्तान में गठन किया ओर उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों का वर्णन माननीय उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनकड़ जी द्वारा बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया गया। कार्यक्रम में राजा महेंद्र प्रताप जी के प्रपौत्र राजा चरत प्रताप जी, भाकियू प्रधान उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रवि पंवार जी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार जी, मेरठ जिला अध्यक्ष प्रदीप फौजी जी, डॉ महक सिंह जी, विधायक चौधर जी तथा सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।