जॉर्ज एवरेस्ट मार्ग जो हाथी पांव क्षेत्र में है इसमें बनाई गई पार्किंग पर एक निजी कंपनी की ओर से अवैध तौर पर शुल्क वसूला जा रहा है इसी के कारण जोर जॉर्ज एवरेस्ट को संचालित करने वाली कंपनी और स्थानीय निवासियों के बीच आए दिन तकरार होता रहता है।
मसूरी निवासियों द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई सूचना में इस बात का खुलासा हुआ कि जॉर्ज एवरेस्ट को जाने वाले मार्ग पार्किंग स्थल नगर पालिका मसूरी में आते है, पर वहां पर जॉर्ज एवरेस्ट को संचालित कर रही निजी कंपनी अवैध तौर पर शुल्क वसूल रही है।
हाथी पांव पर, पार्क स्टेट रोड पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है जबकि वह भूमि नगर पालिका परिषद मसूरी के एरिया में आती हैं , खींचातानी इस बात पर हो रही है की नगर पालिका परिषद की भूमि को पर्यटन विभाग ने एक निजी कंपनी को लीज पर देकर स्थान ने जनता के साथ विश्वासघात किया है, इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटन विभाग के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, पर्यटन विभाग का द!वा गलत है कि यह मार्ग उनकी संपत्ति है क्योंकि वह इस विषय में कोई प्रमाण भी प्रस्तुत नहीं कर पाए और बिना किसी अनुमति के इस रोड पर बैरियर लगाने की अनुमति उक्त कंपनी को दी गई है जिससे कारण आसपास रहने वाले स्थानीय नागरिकों की गतिविधियां प्रभावित होती है।
इस संबंध में जॉर्ज एवरेस्ट को चलने वाली निजी कंपनी द्वारा भी कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया बस जबरदस्ती बैरियर लगाकर शुल्क वसूलना जारी है|