अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की विगत शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
मुंबई पुलिस के अनुसार उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
उनके पेट और सीने में गोली लगी हुई थी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय से निकल रहे थे तभी उन पर अचानक हमला हो गया।
महाराष्ट्र एव देश के बड़े-बड़े नेताओं ने एक पर बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी । तथा प्रदेश को एक बड़े नेता के खोने का बहुत दुख है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने प्रेस वार्ता में बताया की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है मैं डॉक्टर और पुलिस से बात किया है इस मामले में दो लोगों गिरफ्तार किया गया है जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा से तीसरे की तलाश मुंबई पुलिस कर रही है,लोग कानून व्यवस्था को बनाए रखें मुंबई पुलिस बहुत जल्दी बचे हुए आरोपी को भी गिरफ्तार करेगी।