जाट सेवा संघ के चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह कड़ौधा जी के नेतृत्व में दीनबंधु चौ. छोटूराम धाम जसिया, रोहतक,हरियाणा के निर्माण को गति देने के लिए उनकी पूरी टीम HL City Bahadurgarh में बहुत बड़े समाजसेवी श्री राकेश जून के आयोजन में हुई शामिल ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 देवभूमि भारत: जसिया – रोहतक – हरियाणा

कल जाट सेवा संघ के चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह कड़ौधा जी के नेतृत्व में दीनबंधु चौ. छोटूराम धाम जसिया, रोहतक,हरियाणा के निर्माण को गति देने के लिए उनकी पूरी टीम HL City Bahadurgarh में बहुत बड़े समाजसेवी श्री राकेश जून के आयोजन में हुई शामिल ।

 

जाट समाज के उत्थान और एक जीवीता के प्रतीक हरियाणा के जिला झज्जर  से बहादुरगढ़ एचएल सिटी के संस्थापक मालिक व डायरेक्टर श्री राकेश जून जी ने अपने गांव खूंगाई में अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री सुंदरलाल जून की स्मृति में एक ऐतिहासिक कार्य किया।

चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह जी ने उनको धाम पर हो रही प्रगति के बारे में विस्तार से बताया और उनको लगातार सहयोगी बने रहने के लिए प्रेरित भी किया। सेक्रेटरी विंग कमांडर महेंद्र सिंह मलिक ने धाम पर शुरू होने जा रहे AI एवं नाबार्ड के कोर्सों की भी जानकारी दी।

श्री राकेश जून जी के इस समर्पण और उदारता का प्रमाण है कि उन्होंने दीनबंधु चौधरी छोटूराम धाम के निर्माण कार्य के लिए ₹25,00,000 (पच्चीस लाख रुपये) की विशाल धनराशि दान की। उनका यह योगदान समाज के प्रति उनके गहरे लगाव और दायित्व को दर्शाता है। विशेष रूप से, यह उल्लेखनीय है कि वह पहले भी ₹50,00,000 (पचास लाख रुपये) दान कर चुके हैं और उन्होंने ₹1,25,00,000 (सवा करोड़ रुपये) दान देने की घोषणा की हुई है।

*इस पावन अवसर पर अन्य समाजसेवियों ने भी उत्साह पूर्वक योगदान दिया, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:*

श्री आनंद जून – ₹1,00,000/-
श्री राजेंद्र सिंह जून (सुपुत्र श्री रामकुमार जून, खूंगाई) – ₹21,000/-
श्री बिजेंद्र सिंह श्योराण (सुपुत्र श्री हवा सिंह श्योराण, खूंगाई) – ₹5,100/-
श्री देवेंद्र श्योराण (सुपुत्र श्री सूरत सिंह श्योराण, खूंगाई) – ₹2,100/-
श्री जयपाल शर्मा (सुपुत्र श्री गंगाराम शर्मा, खूंगाई) – ₹5,100/-
श्री बलबीर सिंह दहिया (सुपुत्र श्री हरि सिंह दहिया, बिरधाना) – ₹110/-

यह सहयोग इस बात का प्रमाण है कि जब समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तो वह नए इतिहास रचता है।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें प्रमुख नाम हैं:

बहादुर गढ़ के विधायक राजेश जून जी

जाट सेवा संघ के सेक्रेटरी – विंग कमांडर (रिटा.) महेंद्र सिंह मलिक जी
उपाध्यक्ष (दिल्ली) – श्री रामचेत राठी
प्रदेश सचिव – श्री रामकिशन कुंडू
जिला अध्यक्ष (रोहतक) – श्री रमेश कुंडू
अध्यक्ष (झज्जर) – श्री सत्य प्रकाश गुलिया
झज्जर जिला उपाध्यक्ष – श्री जगबीर सिंह सहरावत और श्री भगवान सुहाग
गुरुग्राम जिला उपाध्यक्ष – श्री जयपाल धनखड़ व श्री दर्शन हुड्डा

इसके अलावा, अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों में जिला झज्जर की टीम से कामरेड सतबीर सिंह, श्री अशोक नंबरदार खूंगाई, श्री वीरेंद्र सिंह देसवाल, श्री पाले राम, श्री दयानंद उर्फ लीलू, श्री धर्मवीर सिंह, श्री वेद प्रकाश धनखड़, श्री हवा सिंह कोट, श्री बलवान छिल्लर, श्री संपूर्ण सिंह, जिला गुरुग्राम की टीम से श्री योगेश्वर दहिया, श्री दलबीर सिंह मलिक, श्री अरुण चौधरी, श्री सतबीर कीन्हा, जिला सोनीपत की टीम से मास्टर हिम्मत सिंह दुहन, श्री नफे सिंह जाखड़, श्री रामभज हुड्डा, श्री जसबीर कोड़ा, रोहतक की टीम से श्री ओमप्रकाश हुड्डा, श्री सहीराम नंबरदार आदि सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। इन सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक आयोजन बना।

चौधरी राकेश जून – छोटूराम धाम के सबसे बड़े दानवीर

चौधरी राकेश जून जी ने जो योगदान छोटूराम धाम के निर्माण में दिया है, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने न केवल स्वयं दान दिया, बल्कि अन्य समाजसेवियों को भी प्रेरित किया। यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगा।

अन्य उद्योगपतियों के लिए प्रेरणा

श्री राकेश जून जी का यह योगदान समाज के अन्य जाट उद्योगपतियों और अरबपति व्यवसायियों व विदेशों में रह रहे NRI भाइयों के लिए भी एक प्रेरणा का कार्य करेगा। जाट समाज में कई सफल उद्यमी और व्यवसायी हैं, जो समाज के हित में इस पवित्र कार्य में भागीदारी कर सकते हैं। यह समय है जाट समाज के अन्य सक्षम व्यक्तित्व भी आगे आएं और जाट एकता और समाज निर्माण के इस ऐतिहासिक कार्य में अपनी भूमिका निभाएं।

हमारा नारा है:
“समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण ” जो जाट समाज को स्वावलंबी बनाने में कार्यरत है, दुनियां के जाट समाज की धरोवर है “विश्व सर्वधर्म जाट एकता केंद्र ” के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जाट समाज जून साहिब की इस पहल ओर जबरदस्त सहयोग के आपके इस महान कार्य का सदैव ऋणी रहेगा। यह समर्पण और दान ही हमारी एकता और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है व नए आयाम स्थापित करने की दिशा में सहयोगी होगा।

आपका यह योगदान जाट समाज के गौरवशाली इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस बेहतरीन कार्य के लिए सभी महान विभूतियों का बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool