भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले का करारा जवाब देते हुए उसके कई लड़ाकू जंगी जहाजों को मार गिराया…
JF-17s के साथ एक F16 भी गिराया गया। 🇮🇳
भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए न सिर्फ इस्लामाबाद को निशाना बनाया बल्कि रावलपिंडी लाहौर और कराची पर भी अटैक किया, विदित है कि बृहस्पतिवार रात में पाकिस्तान ने वेस्टर्न सेक्टर में कई जगह पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जम्मू पठानकोट वह उधमपुर के सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान ने अपने इन नापाक हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने अपने डिफेंस सिस्टम S 400 से नाकाम कर दिया।
भारत के S 400 और बाकी सभी डिफेंस सिस्टमो ने पाकिस्तान की सभी मिसाइल और द्रोण हमलों को एक-एक करके गिरा दिया।
उसके कई फाइटर जेट भी मार गिराए।
पाकिस्तान में गुरुवार को कश्मीर राजस्थान और गुजरात से लगी सीमा पर हमला कर तनाव को भड़का दिया। जिसका आधी रात के बाद भारतीय नौसेना ने संक्षिप्त हमला कर करारा जवाब दिया। और हर हमले का पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा।
भारत ने कहा कि हमारे सशस्त्र बल आगे नए बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं बशर्ते की पाकिस्तान भी इसका पालन करें










