आज भारतीय किसान यूनियन प्रधान की बैठक प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रवि पंवार जी के आवास पर आयोजित की गई जिसमें भारतीय किसान यूनियन प्रधान द्वारा 18 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 के बीच सभी प्रदेशों में किसान और मजदूरों की समस्याओं के लिए सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को जिलों के कलेक्ट्रेट पर ,जिलाधिकारी के माध्यम से 1 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रदेशों के जिलों के जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वह ज्ञापन प्रक्रिया को नियमों के अनुसार अंजाम दें। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव संजीव दांगी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रवि पंवार, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, मेरठ जिला अध्यक्ष प्रदीप फौजी, मेरठ जिला महामंत्री ऐडवोकेट धर्मेंद्र चौधरी और विधायक चौधरी जी शामिल रहे।
जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन प्रधान जिंदाबाद