किसानों के पहले से तय मोर्चे पर जाने से पहले पुलिस ने किसान नेताओं के घरों पर छापा मारा. थाना पातड़ां के गांव मौलवीवाला में किसान नेता कुलवंत सिंह को नजरबंद किया गया है और दलजिंदर सिंह हरियाउ को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने लामबंद हैं. चंडीगढ़ धरने से पहले किसान नेताओं के घर पर पुलिस की कार्रवाई का मामला सामने आया है. भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां के घर पुलिस पहुंची, लेकिन जोगिंदर सिंह उगराहा घर पर मौजूद नहीं हैं. इसके साथ ही बरनाला जिले में भी कई किसान नेताओं के घर पुलिस पहुंची.
5 मार्च को चंडीगढ़ में लगने वाले मोर्चे के लिए मानसा पुलिस की ओर से बीती रात को किसानों के घरों में छापेमारी कर मानसा जिले के दर्जन के करीब किसानों को हिरासत में लिया है।
किसानों के पहले से तय मोर्चे पर जाने से पहले पुलिस ने किसान नेताओं के घरों पर छापा मारा. थाना पातड़ां के गांव मौलवीवाला में किसान नेता कुलवंत सिंह को नजरबंद किया गया है. सुबह पुलिस ने घर पर छापा मारा था. कुलवंत सिंह मौलवीवाला कुल हिंद किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. कुल हिंद किसान सभा संयुक्त किसान मोर्चा का एक अहम हिस्सा है.
किरती किसान यूनियन के ब्लॉक नेता दलजिंदर सिंह हरियाउ को भी गिरफ्तार किया गया है.
‘दिल्ली की हार का गुस्सा किसानों पर…’
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “पंजाब सरकार दिल्ली हार का गुस्सा किसानों पर निकाल रही है, पंजाब में लोग सरकार की नीतियों से किए वादों और नशे सहित भ्रष्टाचार से तंग है. भगवंत मान तीन साल में किए हुए काम गिनवा दें.
उन्होंने आगे कहा कि आज किसानों को सुबह से डीटेन किया जा रहा है, लोकतंत्र में धरने का हक नहीं, भगवंत मान किसान नेताओं में आपसी फूट का फायदा उठा रहे हैं. इस पर ना कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग बोले हैं, ना सुखबीर बादल. उनको डर है कि पुलिस उनके घर ना आ जाए. किसान यूनियन की तरफ से मीटिंग की जाएगी और इसका विरोध किया जाएगा.
‘इमरजेंसी जैसे हालात…’
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने पंजाब में इमरजेंसी जैसे हालात बना दिए हैं. पंजाब के किसानों से जुड़े मुद्दों पर अपनी पोल खुलने के बाद अब वह किसान नेताओं पर पुलिसिया कार्रवाई कर रही है. जैसा कि हम बार-बार कह चुके हैं, मुख्यमंत्री ने राज्य को पुलिस राज्य में बदल दिया है और किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई बेहद निंदनीय है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को साफ तौर पर दर्शाता है.
भगवंत मान के साथ किसानों की मीटिंग
इससे पहले सोमवार को किसानों (SKM राजनीतिक के 40 नेताओं) ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. लेकिन इस मीटिंग के दौरान हुई बहस के बाद भगवंत मान उठ कर चले गए, जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई है.
CM के मीटिंग छोड़कर जाने के बाद किसान नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारी मीटिंग काफी अच्छी चल रही थी. कुछ मांगों को लेकर बहस हो गई थी. हमारी मांगों के बाद मुख्यमंत्री ने हमारी बेइज्जती की. सीएम ने कहा कि आप लोग सड़कों पर मत बैठा करो. सीएम ने हमसे 5 तारीख को होने वाले प्रोग्राम के बारे में जानकारी मांगी. आप प्रदर्शन करों या नहीं करोगे.”
किसान नेता जोगिंदर सिंह ने कहा, “पहली दफा किसी CM को ऐसा करते देखा गया, वे बैठक छोड़ चले गए. सीएम ने गुस्से में मीटिंग से वॉकआउट कर दिया. CM ने कहा कि मैंने धरने के डर से बैठक नहीं बुलाई, जाओ करलो धरना.”










