लाइव देवभूमि भारत संवाददाता देहरादून
टोल कर्मियों ने अगर अपनी गुंडागर्दी बंद नहीं की, तो भाकियू प्रधान टोल कर्मियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी।
रवि पंवार
मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाज़ा पर हमारे वीर सैनिक के साथ हुई निर्मम मारपीट न केवल उस जवान पर हमला है, बल्कि पूरे भारत की अस्मिता पर प्रहार है।
यह केवल एक जवान नहीं, बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है।
अपराधी गिरफ्तार हो चुके है और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, ताकि आगे से कोई भी टोल प्लाजा पर किसी के भी साथ ऐसी हरकते ना कर सके।
टोल प्लाजा पर गुंडे क्यों पाल रखे हर टोल कंपनी से इसकी पूछताछ हो, ओर टोल पर काम करने वाले हर कर्मी का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए।
अगर किसी भी टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति हो तो तुरंत टोल के सभी गेट खोलकर जाम खत्म होने तक टोल का भुगतान नहीं लेना चाहिए। ये नियम यह टोल नियमों में है पर टोल प्लाजा वाले नहीं मानते क्यों प्रशासन को ये नियम हर टॉल पर लागू करवाने चाहिए ताकि टॉल पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।










