लाइव देवभूमि भारत संवाददाता :देहरादून
टिकैत जी के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उसके बारे में आज उत्तराखंड भाकियू प्रधान के प्रदेश अध्यक्ष रवि पंवार से हुई मुलाकात में उन्होंने कहा कि…….
राकेश टिकैत के साथ हुई वर्तमान घटना के बाद जो हंगामा होना था तो वो हो गया। जीआईसी ग्राउंड पर किसानों ने अपनी ताकत भी विरोधियों को दिखा दी है, चेता दिया है कि किसानों का विरोध या किसानों के साथ गलत व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।
हम हर उस किसान नेता या किसान,मजदूर भाई के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े है जिसके साथ कोई भी नाइंसाफी होगी।
अपनी आन और बान के लिए हम मर मिटने को तैयार है।
इसमें जरा भी शक नहीं कि उनकी पगड़ी गिराने की मंशा किसी की नहीं। जिस युवक सौरभ वर्मा के हाथ से वह पगड़ी गिरी उसी ने उनको फिर पहना भी दी।
सौरभ ने क़ुबूल किया कि उससे ग़लती से पगड़ी गिरी थी। बताया जाता है कि उसका भाई तो भाकियू से जुड़ा हुआ है। सच्चाई कुछ भी हो लेकिन अब सब बात साफ़ हो गई है कि किसी का भी इरादा राकेश टिकैत जी को इस तरह अपमानित करने का नहीं था, क्षणिक ग़ुस्सा था जो निकल गया।
अब मेरी राकेश टिकैत से अपील है कि वे एक तो अपने पहलगाम पर दिए गए बयान पर खेद जताएं और इस युवक को रिहा कराएं। क्षमा करने वाला सबसे महान होता है।
और हम तो जिस पृष्ठभूमि से आते हैं वहां पर हमेशा माफी को सर्वोच्च माना गया है।










