प्रदेश सरकार ने छोटे किसानों को सहायता देने के लिए प्रदेश के गांव-गांव में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की योजना बनाई है, जिसमें प्रत्येक गांव में 8 से 10 किसानों के समूह बनाए जाएंगे। जिन्हें जरूरत के कृषि यंत्रों के लिए 80% तक की सब्सिडी दी जाएगी अपने गांव में खेती करने के अलावा वह इन यंत्रों को किराए पर भी दे सकेंगे।
इससे छोटे किसानों को खेती करने में बहुत सहायता मिलेगी।
कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में लगभग 10000 ग्रामीण फॉर्म बैंक की स्थापना की जाएगी जिसमें करीब करीब 400 करोड रुपए का खर्चा आएगा।
छोटे किसानों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात होगी और उन्हें खेती करने में बहुत सुविधा होगी।
अगर यह योजना ठीक तरीके से लागू होती है, तो इस योजना से प्रदेश में पलायन रोकने में भी बहुत बड़ी मदद मिलेगी।










