आज हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने पर भारतीय किसान यूनियन प्रधान के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रवि पंवार जी ने बीजेपी को बधाई देने के साथ-साथ चेतावनी भी दी..
आज पत्रकारों से बात करते हुए भाकियू प्रधान के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रवि पंवार जी ने कहा कि,
भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जहां-जहां जिस जिस प्रदेश में है वह किसानों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किए गए वादों के अनुसार पूरे देश में एमएसपी को लागू करें।
कृषि को हाईटेक करने से पहले किसानों को हाईटेक करें सरकारी दफ्तरों को हाईटेक करें,जहां किसानों की अर्जियां डस्टबिन में फेंकी दी जाती है।
गन्ना मिलों को किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान करने के आदेश जारी हो, पुराने भुगतान जो गन्ना मिलों ने अभी तक किसानों के नहीं किए हैं वह किसानों को मय ब्याज भुगतान हो।
देखिए मैं केंद्र सरकार से कहना चाहूंगा कि अगर देश के नागरिकों का विश्वास केंद्र सरकार के साथ है तो सरकार का भी फर्ज बनता है कि वह देश के सभी नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने की व्यवस्था करे।
मजदूरों के हितों की रक्षा तथा किसानों के हितों की रक्षा करें सरकार हर उसे उद्योग परिसर पर रोक लगाई जाय जो अपने मजदूरों को परेशान करता है।
हर अधिकारी को किसानों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करने की आदेश जारी हो।
हमारे उत्तराखंड में किसानों की हालत बहुत ही गंभीर है खेत छोटे-छोटे टुकड़ों में दूर दूर हैं सभी किसानों की खेत एक जगह पर हो ,इसके लिए चकबंदी लागू की जाय ।
देशभर में भारी बारिश और लंबा मानसून खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण भारत के कई राज्यों में फसलें प्रभावित हुई जिससे किसान की अजीविका पर गहरा असर पहुंचा है केंद्र सरकार व राज्य में मौजूदा सरकारें मैदानी सर्वे कराकर फसलों का उचित मुआवजा देने का कामअति शीघ्र करें वरना प्रकृति की यह मार किसानों की कमर तोड़ने का काम करेगी।










