भारतीय किसान यूनियन प्रधान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार में संपन्न हुई। बैठक गए कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना भगवान बद्री विशाल से की।

बैठक में सर्वसम्मति से उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रवि पंवार जी को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जिम्मेदारी दी गई, इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान जी ने कहा कि जैसे उत्तराखंड में रवि पवार जी ने संगठन को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, चीन से लगती सीमा तक हमारे संगठन के लोग है,उनसे उम्मीद की जाती है कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए वह संगठन को पूरे राष्ट्र में फैलाने का कार्य करेगें। ओर संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी और कई प्रदेशों से आए हुए पदाधिकारी शामिल रहे।










