पानी बिजली और अनाज को तरसेगा पाकिस्तान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने वीजा से लेकर पानी तक रोकने का ऐलान कर पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है. उसके पांच बड़े कदमों से पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक के दौरान पांच बड़े फैसले लिए गए, जो आर्थिक-कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचा सकते हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार को आतंकी हमले में 28 लोगों की हत्या की गई थी. इसके बाद देश में गम और गुस्से का गुबार है. जनता से लेकर सरकार के शीर्ष स्तर पर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही है.

मोदी सरकार ने 65 साल पुराने सिंधु जल संधि समझौते को रोकने, वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद करने, पाकिस्तानी उच्चायोग के शीर्ष अधिकारियों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा न देने का भी फैसला लिया गया और ऐसे वीजा पर अभी भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात सैन्य सलाहकारों को सात दिन में भारत छोड़ने का हुक्म भी दिया गया है. मोदी सरकार ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से शीर्ष अधिकारियों को भी बुला लिया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

भाकियू प्रधान उत्तराखंड द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,किसानों के मसीहा ,भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर चौधरी चरण सिंह चौक शिमला वाईपास रोड, देहरादून पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

भाकियू प्रधान उत्तराखंड द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,किसानों के मसीहा ,भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर चौधरी चरण सिंह चौक शिमला वाईपास रोड, देहरादून पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।