लाइव देवभूमि भारत :संवाददाता देहरादून
शासकीय आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री धामी जी ने अधिकारियों को अन्य हिमालयी राज्यों की तर्ज पर उत्तराखण्ड में कृषि और औद्यानिकी के क्षेत्र में प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, प्रशिक्षण व अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु पंतनगर में स्टेट एग्री-होर्टि एकेडमी (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने तथा राज्य से जुड़े प्रमुख मुद्दों को केंद्र के समक्ष मजबूती के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार (पौड़ी गढ़वाल) में माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला की स्थापना, भारतीय सेना और पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा मिलेट्स के विभिन्न उत्पाद तैयार करने की परियोजना, एरोमेटिक उत्पाद की प्रोसेसिंग एवं वैल्यू एडिशन को फूड प्रोसेसिंग उद्योग के तहत सम्मिलित करने के निर्देश दिए।










