लाइव देवभूमि भारत संवाददाता देहरादून:
![]()
आज भाकियू प्रधान उत्तराखंड, रालोद उत्तराखंड ओर भाकियू वेलफेयर ने एक संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के घंटाघर पर पहलगांव , कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया। और मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
![]()

इस अवसर पर भाकियू वेलफेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, भाकियू प्रधान प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रवि पंवार और प्रदेश महासचिव संगठन रालोद अशोक चौधरी, महासचिव रालोद उदयवीर सिंह चहल जिलाध्यक्ष देहरादून भाकियू (प्र) राजकुमार, उपाध्यक्ष जगदीप सिंह, जिला अध्यक्ष रालोद देहरादून सुशील मालिक , कविंद्र मालिक, हरेंद्र बालियान और संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सबने एक जुट होकर कहा कि हमारे देश में इस प्रकार इस तरह के आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया जा रहा है इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ है। इस हमले के बाद सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए निर्णयों का समर्थन किया ओर कहा कि हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि इसके खिलाफ ओर बहुत ही सख्त एक्शन लिया जाए और हमारे निर्दोष सिविलियन लोगों की निर्मल हत्या का बदला अवश्य लिया जाना चाहिए। अगर सरकार इजाजत देगी तो इस देश का किसान बॉर्डर पार कर खुद लड़ने को तैयार बैठा है, लोगों में इस हमले को लेकर बहुत रोष है।कार्यक्रम में देहरादून में कार्य कर रहे , किसान संगठन शामिल हुए इससे पहले देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर से घंटाघर तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिससे कि समाज में जागृति रहे अपनी सुरक्षा के प्रति लोग सजग रहें ताकि भविष्य में ऐसे हम लोग की पुनरावृत्ति ना हो सके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का भी बहुत योगदान रहा मित्र पुलिस उत्तराखंड का सभी किसान नेताओं ने धन्यवाद किया।
जय हिंद जय भारत
जय जवान जय किसान










