कारगी चौक जाट भवन पर आयोजित हुई, जाट एकता उत्तराखंड की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लाइव देवभूमि भारत संवाददाता देहरादून 

06/05/2025 को जाट भवन देहरादून में मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से उत्तराखंड में रहने वाले सभी जाट भाइयों, वो चाहे किसी भी पार्टी या संगठन से जुड़े हो, सामाजिक एकता ओर किसी भाई के साथ कोई भी परेशानी हो, तो सभी को एक मंच से आवाज उठाकर एकता का परिचय देना चाहिए। समाज में एकता लाने के लिए  एक दूसरे का साथ देना आवश्यक है।

समाज के सभी लोगों को जोड़ने के लिए हर हफ्ते नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज में जागृति बनी रहे।

जिस में ओर भी अनेक सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया,और एक महत्वपूर्ण सुझाव सर्वसम्मति से आया कि जाट एकता उत्तराखंड तीन सदस्यों की समिति का गठन किया जाए, जिस पर विचार किया गया सब की सहमति से जाट एकता उत्तराखंड टीम का गठन किया गया और कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए गए, जो कि होने वाली बैठकों की व्यवस्था, सभी सदस्यों को संदेशों का आदान प्रदान, ओर किसी को भी होने वाली समस्या की देख रेख करेंगे।

सर्वसम्मति से  निर्णय लिया गया की महीने के आखिरी शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

चुने गए समिति सदस्य निम्न प्रकार से है

1. सुधीर खोखर

2. एड.पंकज डिंगराल

3. संजीव मलिक जी

 एवं समस्त जाट सरदारी

सभा में रवि पंवार, अशोक चौधरी, राजीव पुनिया, हरेंद्र बालियान, दिनेश बालियान, सोनू मालिक, सचिन राठी, दीपू कुमार , उदय वीर चहल, अंकुर चहल, संदेश राणा आदि उपस्थित रहे।

जाट एकता जिंदाबाद

Leave a Comment

और पढ़ें

भाकियू प्रधान उत्तराखंड द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,किसानों के मसीहा ,भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर चौधरी चरण सिंह चौक शिमला वाईपास रोड, देहरादून पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Buzz4 Ai

भाकियू प्रधान उत्तराखंड द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,किसानों के मसीहा ,भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर चौधरी चरण सिंह चौक शिमला वाईपास रोड, देहरादून पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।