लाइव देवभूमि भारत संवादाता बिजनौर, उत्तर प्रदेश
बिजनौर में भाकियू प्रधान ने एक गायब हुई बच्ची को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जहां पर पुलिस द्वारा भाकियू प्रधान के सिपाहियों के साथ कुछ गलत व्यवहार किया गया था। जिसके विरोध में भाकियू प्रधान ने बिजनौर में 8 दिसंबर को महापंचायत का ऐलान किया था। जिसका मकसद प्रशासन को किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए विरोध, गायब हुई बच्ची की सकुशल बरामदगी और पुलिस मुख्यालय का घेराव करना था। उत्तराखंड ओर समस्त प्रदेशों से भाकियू प्रधान के सिपाही की भारी भीड़ जुटनी थी और सरकार को दिखाना था कि न्याय के लिए भाकियू प्रधान हर हद से गुजरने को तैयार है।पर बिजनौर पुलिस प्रशासन द्वार माफी मांगने ओर इस महापंचायत को टालने का अनुरोध करने पर भाकियू प्रधान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान जी द्वारा इस पंचायत को स्थगित कर दिया है।

ये भारतीय किसान यूनियन प्रधान की न्यायोचित बहुत बड़ी जीत है।
जय जवान जय किसान
भाकियू प्रधान जिंदाबाद









