देवभूमि भारत
Trump Tariffs 2025:
अमेरिका ने ‘अच्छे मित्र’ भारत पर ‘डिस्काउंट के बाद’ थोपा 26 परसेंट टैरिफ।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को ‘लिबरेशन डे’ पर वैश्विक आयातों पर ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ की घोषणा की, जिसमें चीन पर 34%, भारत पर 26% और विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगेगा।
Tariffs: ट्रंप ने ‘अच्छे मित्र’ भारत पर ‘डिस्काउंट के बाद’ थोपा 26% टैरिफ
हाइलाइट्स
ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया.
विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लागू.
वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने की आशंका.
Trump tariffs 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को ‘लिबरेशन डे’ पर वैश्विक आयातों पर ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ की घोषणा की. इसके तहत चीन पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20%, दक्षिण कोरिया पर 25%, भारत पर 26%, जापान पर 24%, और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया गया. उन्होंने कहा कि अन्य देश अमेरिका से अधिक शुल्क लेते हैं, जिससे अमेरिकी इंडस्ट्री को नुकसान हुआ है. इसके अलावा, सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल्स पर 25% टैरिफ आधी रात से लागू किया गया.
2 अप्रैल 2025 को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में घोषणा की कि अमेरिका अब विभिन्न देशों से आने वाले सामानों पर नए टैक्स लगाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विशेष रूप से भारत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर 70% टैक्स लगाता है, जबकि अमेरिका भारतीय मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैक्स लेता है. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है और अब अमेरिका भी समान टैक्स लगाएगा. भारतीय वाणिज्य मंत्रालय लगातार अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा था और खबरें थीं कि शायद भारत पर नरमी बरती जाए. मगर ट्रंप के ऐलान के बाद साफ हो गया कि उन्होंने भारत को ज्यादा रियायत नहीं दी है. हालांकि ट्रंप के मुताबिक भारत पर ‘डिस्काउंट के साथ टैक्स’ लगाया गया है.










